ग्रीनपार्क कालोनी गेट पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से दूधिया की मौत

बरेली। किला के मलूकपुर के बाद अब बीसलपुर रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी के गेट से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के टूटने से दूधिया की जान चली गई। शहर के ग्रीन पार्क गेट पर अचानक हाईटेंशन लाइन टूट कर दूधिया के ऊपर गिर गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार की सुबह 21 वर्षीय कमलजीत सुबह बाइक से दूध बेचने मंडी जा रहे थे। तभी ग्रीन पार्क गेट के पास अचानक से हाईटेंशन का तार टूट कर उनके ऊपर गिर पड़ा। तुरंत ही वह बाइक सहित जमीन पर गिर पड़े। जब तक लोग बचाने के लिए उन्हें दौड़े तब तक कमलजीत की मौत हो चुकी थी। बचाने आए दो लोगों के भी घायल होने की संभावना है। हालांकि घायलों की पुष्टि नहीं हुई है। मामले की सूचना आसपास के लोगों ने 112 पुलिस को दी। हाईटेंशन लाइन गिरने से युवक की मौत पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जैसे-तैसे पुलिस ने समझा कर भीड़ तितर-बितर की। मृतक की मां कांति देवी ने बताया कि चार बेटियों में कमलजीत इकलौता बेटा था। इकलौते बेटे की मौत से जहां कमलजीत की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वही कमलजीत की बहने भी भाई की मौत से सदमे में हैं। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उपखंड अधिकारी हरूनगला आरजे वर्मा ने बताया हादसे में एक दूधिया की मौत हुई है। विद्युत सुरक्षा एजेंसी से पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी निकल कर आएगा उसके आधार पर पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।