पूँछ (झांसी) झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार द्वारा एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई l इसके बाद कार खड़े ट्रक से जाकर टकरा गईl जिसमें कार सवार 6 लोग घायल हो गएl जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गयाl
प्राप्त विवरण के अनुसार ईको कार नंबर जी जे 27 बी एस 5443 से अहमदाबाद जिला फतेहपुर से शादी समारोह में शामिल होने आए थेl वापस अहमदाबाद जाते समय पूँछ थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर ग्राम सेसा से पहले बाबा होटल के पास पहुंचे ही थेl तभी शुक्रवार की रात्रि करीब 11:30 बजे रोड क्रॉस कर रहे एक ट्रक चालक में जोरदार टक्कर लगने से ईको कार का संतुलन बिगड़ गया कार खड़े ट्रक से टकरा गईl जिससे कार की टक्कर लगने से ट्रक चालक की मौत हो गईl मृतक का नाम विक्रम अहिरवार पुत्र पहलू निवासी राजगढ़ मातन मोहल्ला थाना प्रेम नगर झांसी के रूप में पहचान हुईl ईको कार सवार अमरजीत पुत्र गंगा प्रसाद बिजौली थाना चांदपुर जिला फतेहपुर, शांति देवी 43 पत्नी राम प्रकाश थाना बटवा अहमदाबाद गुजरात, अंकित सचान 46 पुत्र रामप्रकाश बटवा अहमदाबाद, मोहर सिंह पुत्र अंगद राम ठाकुर विजयनगर थाना नारोल अहमदाबाद, घनश्याम 48 पुत्र मूलचंद्र खजराना थाना भाट पचलाना जिला उज्जैन मध्य प्रदेश घायल हो गए जिन का उपचार कराया गयाl मृतक ट्रक चालक के शव का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाl
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू