बरेली। डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में गोवंश संरक्षण के लिए विकास भवन स्थित सभागार में बैठक हुई। इस दौरान सीडीओ जग प्रवेश ने बताया कि जिले में 13 वृहद गो संरक्षण केंद्र बनाए जाने थे, उनमें से 10 बन गये हैं। सात गोशालाओं को हैंडओवर करा दिया गया है। शेष तीन गोशालाएं भी जल्द ही हैंडओवर कर दी जाएंगी। डीएम ने चेतावनी दी कि अगर गोवंशों के चलते कही पर कोई घटना घटती है तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पांच जुलाई तक निराश्रित गोवंश को अभियान चलाकर गोशालाओं में संरक्षित करने का लक्ष्य डीएम ने दिया है। नंदी (सांड़) को गोशालाओं में पहुंचाना प्राथमिकता में शामिल है। सांड़ की वजह से अगर दुर्घटना हुई तो देहात में बीडीओ और शहर में नगर निकायों के ईओ जिम्मेदार होंगे। डीएम ने दुर्घटना होने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। मीटिंग मे सीडीओ ने बताया कि 10 वृहद गोशालाओं का निर्माण हो गया है। सात हैंडओवर हो चुके हैं। गोचर कर जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की निर्देश दिए गए हैं। बहेड़ी में 10 एकड़ जमीन पर हरा चारा उगाया जा रहा रहा है। डीएम ने गोचर में नैपियर घास उगाने को कहा। डीएम ने शेरगढ़ और बहेड़ी के बीडीओ को गोशाला बनाने के लिए जमीन की रिपोर्ट देने को कहा। इस मौके पर एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला और सीवीओ मेघ श्याम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव