Breaking News

गुरू पूर्णिमा पर हुआ यज्ञ का आयोजन

गढ़वा/झारखंड- आज बिगन देवी स्मृति भवन योग कक्षा के समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज यज्ञ का आयोजन किया गया एवं गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम हुआ इस मौके पर योग समिति के संस्थापक मनोज केसरी ने इस पर अपना विचार व्यक्त किए उन्होंने बताया कि आज के इस भागमभाग युग में और खानपान जो विषाक्त हो गया है और यह समस्या हर उम्र के लोगों को प्रभावित कर रहा है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहे बच्चे हो जवान हो या बुरे हो सभी को योग नियमित रूप से करना चाहिए इसका हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण लाभ है इससे आदमी निरोग रहेगा और इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है योग करने का हर तरह का लाभ है हर बीमारी को वाह वाह देता है खासकर असाध्य रोग जोड़ों का दर्द पेट का विकार मस्तिष्क मस्तिष्क को संतुलित करना सभी में यह लोग बहुत ही उपयोगी है इसलिए सभी से आग्रह है कि लोग अधिक से अधिक इस पर ध्यान दें और लोगों को जागरुक करें धन्यवाद इस मौके पर चंचला केसरी द्वारा भजन का गायन हुआ इस अवसर पर प्रदीप केसरी उपकार गुप्ता राजकुमार मद्धेशिया अनसूया केसरी संगीता गुप्ता उषा देवी देवंती देवी रीता देवी अंजू केसरी गुड़िया देवी किरण देवी मालती देवी लता गुप्ता सावित्री केसरी सुशीला देवी मीरा देवी चांदनी देवी कौशल्या कुमार प्रियंका देवी उर्मिला देवी कलावती केसरी मीणा केसरी आदि लोग उपस्थित थे।

– झारखंड /गढ़वा से मुकेश कुमार मेहता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *