कोंच(जालौन) – कोंच के समीपस्थ ग्राम देवगांव में दिन शुक्रवार को श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन श्री परमहंस बद्रीदास जी महाराज का एक सौ नोवां जन्म दिवस महोत्सव एवं गुरु पूर्णिमा पर्व बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया यहाँ पर बीती शाम से तमाम जगहों से भक्तो का ताता लगा है इस देव गुरु भूमि देवगांव की बद्री बिशाल आश्रम समिति के प्रबंध कार्य कारिणी की देखरेख में तमाम धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुये है आश्रम पर कई दिनों से चल रही श्री मद्भागवत कथा का समापन किया गया शुक्रवार को मंदिर परिसर में प्रातः 3 बजे से गुरु महाराज के स्नानादि के बाद मंगला आरती और यक्ष पूजन और पूर्ण आहूति का कार्यक्रम संपन्न हुआ आश्रम प्रांगढ़ में गुरु जी जे असीम भक्तो को द्वारा सुबह से ही बिशाल भंडारा आयोजित हुआ जिसमे आस पास के गांव के कई गांव बाले दर्शनार्थी आते जाते रहे कथा परीक्षत मन्नू देवी पत्नी अवधकिशोर चतुर्वेदी कथा बाचक संतोष कुमार द्विवेदी आश्रम के संस्थापक मदन मोहन तिवारी अरबिंद यादव बाबा जी अशोक दीक्षित लक्ष्मण लाल पटेल संजय लोहिया रबि पटेल प्रकाश निरंजन राम सिंह पटेल जीतेन्द्र निरंजन रोमी अग्रवाल अनिल पटेल भगवत पटेल हरगोबिन्द खुराना सुनील पटेल मनीष पटेल राजीव निरंजन राज कुमार तिवारी नितिन पटेल सहित तमाम लोगो ने आये हुये भक्तो को बैठाकर सुंदर ढंग से भंडारे का प्रसाद ग्रहण करवाया सुबह से ही गुरु पूर्णिमा पर्व पर हलकी बूंदा बांदी के बाद भी भक्तो का सेलाब आता जाता रहा चंद्र ग्रहण होने के बाद मंदिर के कपाट बंद करवा दिए गए और भक्तगढ़ भजन कीर्तन में लग गए सुरक्षा व्यबस्था में कैलिया एस ओ एम पी सिंह दरोगा केदार सिंह परिहार दरोगा सुतीश कुमार सिपाही गौरब कुमार देबेन्द्र सिंह मौजूद रहे।इधर मुहल्ला प्रताप नगर कोंच स्थित बद्री बिशाल मंदिर में गुरु जी भक्तो द्वारा सुबह से ही पूर्णिमा को लेकर हबन पूजन और अनुष्ठान कार्यक्रम किये गए यहां पर सौरभ बिलैया चंद्र प्रकाश इकड़या आशीष कस्तवार मनीष मोटे रमेश नीखर अंकुर गुप्ता सचिन अग्रवाल शिवम् तोस्वामी धुरुब गुप्ता अजय गुप्ता प्रमोद दुवेदी सुमन्त रेजा रबिन्द्र गोस्वामी हरिमोहन प्रजापति सहित तमाम भक्त गढ़ मौजूद रहे बाद में प्रसाद बितरण किया गया।
– अभिषेक कुशवाहा जालौन