कोंच(जालौन)कोंच क्षेत्र में इस समय सूरज की तेज तपन और धूप के कारण पानी की मांग भी बढ़ गई है साथ ही गर्मी में पीने वाले पानी की भी कई जगह समस्याएं भी प्रकाश में आने लगी है कोंच इलाके के कई ऐसे गाँव है जहाँ पानी के लिए लोग अभी से परेशान होने लगे यहाँ तहसील के कई गांवों में पानी की समस्या लोगो को परेशान कर रही है और अभी से ही अद फूटा हैण्डपम्पो से निकलने वाला पानी की रफ्तार भी कम होती जा रही है मौसम परिवर्तन के कारण क्षेत्र में अभी से पानी का लेवल नीचे खिसक रहा है और आने बाले दिनों अगर सरकार ने पीने वाले पानी की इस समस्या पर ध्यान नही दिया तो पानी का संकट लोगो की नींद उड़ा देगा वही नगर के मोहल्ला सुभाष नगर गोखले नगर आराजिलेंन भगतसिंह नगर और आजाद नगर कोंच में तो पीने वाले पानी को लेकर मुहल्ले वासी काफी परेशान क्योंकि गर्मी की शुरुआत में ही पानी का लेवल दिन व दिन नीचे जा रहा है ऐसी स्थिति रही तो आने वाले मई और जून में पड़ने वाली भयंकर गर्मी में आखिर क्या होगा वही प्रशासन को पानी की इस ज्वलन्त समस्या के लिए नगर के क्षेत्र में गौर करना होगा ताकि पानी की समस्या लोगो परेशान न कर सके ख़ास बात यह है कि कोंच बस स्टेण्ड पर लगा हेण्डपम्प काफी समय से ख़राब पड़ा हुआ है जिसकी शिकायत बस यूनियन के अध्यक्ष मल्लू शाह ने बताया कि जल निगम में कई बार शिकायत करने के बाबजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई जबकि बसों से आने जाने बाले यात्रियों को पानी के लिये इधर उधर भटक रहे है फिर भी बिभाग मोन बना हुआ है इस सम्बंध में समाजसेवी और समाजवादी पार्टी से ताल्लुक रखने वाले राजेन्द्र सिंह निरंजन (राजू) समाजसेवी नासिर बोस समाजसेवी बाल्मीकि महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपू पेंटर भाजपा नेता एंव अधिवक्ता सुनील लोहिया एंव अधिवक्ता सुनील लोहिया भाजपा नेता शम्भूदयाल स्वर्णकार भाजपा नेता नरेश वर्मा अमित उपाध्याय आदि ने कहा स्थानीय प्रशासन को इस जनता की खास पानी की समस्या को गम्भीरता से लेना होगा ताकि जल संकट उतपन्न न हो पाए पहले से ही उपाय करने होंगे।
रिपोर्ट- अभिषेक कुशवाहा, जालौन