बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गम जदा माहौल में यौमे आशूरा का जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। जुलूस में शामिल अकीदतमंद सीनाजनी व मातम कर गम का इजहार कर रहे थे। जुलूस के दौरान आरएसएस के कार्यकर्ताओ ने अकीदतमंदों को शरबत व पानी पिलाकर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की। देर रात तक ताजियों को कर्बला मे दफन किया गया। पुलिस ने ड्रोन कैमरे से की मोहर्रम जुलूस की निगरानी कराई गई। यहां मोहर्रम की नौ तारीख को सभी इमामवाड़ो व गलियों को सजाया जाता है जिसको देखने के लिए रात भर भीड़ भाड़ रहती है। शनिवार को मोहर्रम की दस तारीख आशूरा वाले दिन सभी ताजिये पुराना कपड़ा बाजार मे एकत्रित हुए जो कि जुलूस के रूप मे मुख्य मार्ग पर पहुंचे। यह जुलूस पुराने परंपरागत मार्ग से निकलता है। ताजियों मे कुरतरा व ठिरिया खेतल से जुलूस निकलकर हुसैनी काफिले मे शामिल हुआ। इसको लेकर पुलिस ने भी पूरी प्रशासनिक तैयारी की है। जुलूस के लिए वैकल्पिक यातायात व्यवस्था की गई है तथा रूट चार्ट निर्धारित किए गए है। ग्रामीण क्षेत्रों रुकुमपुर, माधौपुर, धंतिया, इस्लामनगर, रसूला चौधरी आदि के गांवों के ताजिये अपने अपने गांव से एएनए रोड करवला पहुंचे। मोहर्रम पर ताजिया जुलूस निकलते समय जगह जगह लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अमान अंसारी, मोहम्मद फैजुल, आकिब सकलैनी, असद अंसारी, आविद खां, शोहिद अंसारी सहित तमाम लोगों ने लंगर के आयोजन किए। पुलिस चौकी पर इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार, चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप, एसआई अर्जित कुमार व बीडीओ को हुसैनी कमेटी ने सम्मानित किया। इस दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार, चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप, एसआई अर्जित कुमार आदि दल बल के साथ व बीडीओ आशीष पाल मुस्तैद रहे।।
बरेली से कपिल यादव