बन्डा/शाहजहाँपुर- बंडा क्षेत्र के गांव कैथ लगभग 11:00 बजे आग लगने से 4 बीघा गन्ना जलकर राख हो गया मौके पर काम कर रहे पड़ोस के खेत बालों ने अचानक गन्ने के खेत से आग की लपटे उठती हुई देखी तो वह लोग गन्ने में लगी आग को बुझाने लगे लेकिन कड़ी मेहनत के बाद गन्ने को नहीं बचाया जा सका तथा गन्ना स्वामी झब्बू मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पालन कर रोजी रोटी चलाते हैं तथा जम्मू की 4 लड़कियां और दो लड़के हैं एक लड़की की शादी हो गई है तथा एक लड़की की शादी वह करने की सोच रहे थे लेकिन गन्ने खेत में लगी अचानक आग ने उनके सारे सपने चूर चूर कर दिए और झब्बू व उनके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने तहसील प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल अखिलेश शाक्य ने पहुंच कर अपनी रिपोर्ट पेश की और तहसील प्रशासन से हर संभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।
– संवाददाता बृजलाल कुमार शाहजहांपुर
गन्ने के खेत में लगी अचानक आग
