बरेली-गन्ना किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू की मीरगंज तहसील शाखा का गन्ना समिति मीरगंज कार्यालय के सामने आमरण अनशन शुरू ही कर दिया गया।
गन्ना समिति के सचिव मानवेन्द्र त्रिपाठी ने आंदोलन स्थल पर मौजूद भाकियू कार्यकर्ताओं को समझाया तो जो उनके गले नही उतरा।आंदोलनकारिओं ने आरोप लगाया कि चीनी मिल प्रबंधन के इशारे पर उन्हें गुमराह किया जा रहा है।अपने अच्छे बुरे को किसान पहचानता है।अध्यक्ष मदन लाल और सचिब अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
– मो0 अज़हर,शीशगढ बरेली