बरेली। लोकसभा बरेली क्षेत्र से सपा व इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने रविवार को शहर मे रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार को झूठी और जुमलेबाज पार्टी करार दिया है। वही रोड शो में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिन्होंने जनता से इंडी गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के समर्थन में वोट गए। इस दौरान सपा-कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि पिछले 10 साल मे बीजेपी सरकार रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, और किसानों के मुद्दे पर पूरी तरह से बिफल रही है। इसके साथ ही जनता अब बीजेपी के झूठे इरादों को पहचान चुकी है। गठबंधन प्रत्याशी ने आगे कहा कि इस बार देश में परिवर्तन की लहर चल रही है। जिसको जनता समझ चुकी है।।
बरेली से कपिल यादव