गंगा नदी का बढ़ा पानी जेल में बंद कैदियों और जेल प्रशासन के लिए बना आफत:बंदियों के बैरको में घुसा पानी

आजमगढ़- पूर्वांचल के कई जिले भारी बारिश के चलते जहां पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं। बारिश के कहर चलते जहां लोग घरों से बेघर हो गए हैं। वहीं पूर्वांचल के बलिया में 5 दिनों से हो रही बारिश चारो तरफ आफत बन कर बरस रही और वही गंगा नदी के बढ़े पानी से जेल में बंद कैदियों और जेल प्रशासन के लिए आफत बन गई है। बारिश के कहर से जेल के भीतर ही नही बंदियों के बैरको में भी पानी घुस गया है। जिससे जेल के भीतर बंदियों में आक्रोश को देखते हुए जेल प्रशासन ने पंप सेट लगाकर निकालने का प्रयास भी किया लेकिन बाहर चारो तरफ नालियां पानी भरा हुआ है। बारिश की मुश्किलों के कारण जेल में 900 कैदियों में से 500 कैदियों को आजमगढ़ जेल भेजा गया। आजमगढ़ के जेल अधीक्षक ने बताया कि आजमगढ़ जेल में कैदियों की क्षमता 1236 की है जिसमें 1292 कैदी वर्तमान समय में हैं। उन्होंने बताया कि बलिया से 500 कैदी आ रहे हैं उन कैदियों को दो बैरेक में शिफ्ट कर दिया जाएगा और बलिया से बंदी रक्षक भी रहेंगे। उनकी सुविधा के लिए खाने, सोने और शौचालय की व्यवस्था पूरी की गई है। और आये 6 बीमार कैदी कैदियों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।