गंगा एक्सप्रेस वे की घोषणा से लोगों मे खुशी की लहल: कटरी में अब सैलाब की जगह विकास की बाढ़

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर योगी सरकार की मेरठ- प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस वे की घोषणा से शाहजहांपुर के लोगो मे खुशी है की कटरी में अब सैलाब की जगह विकास की बाढ़ आएगी।कटरी क्षेत्र के अंतर्गत ब्लाक मिर्जापुर,कलान, के सैकड़ो गाँवो का आवागमन प्रदेश के प्रमुख महानगरों से जुड़ जाने से चौतरफा विकास होगा। गौरतलब है क्षेत्र का 40 किलोमीटर भाग दुनिया के सबसे बड़े 600 किमी दूरी के एक्सप्रेसवे से जुड़ने से क्षेत्र के विकास में सहायक होगा।यह एक्सप्रेस वे फोरलेन और ग्रीनफील्ड वे होने के साथ साथ भविष्य में सिक्सलेन भी बनाया जाएगा।लोगो का कहना है कि अब बाढ़ की माटी में आघोगिक इकाइयों के लगने से युवाओ को रोजगार मिलने के साथ ही शिक्षा,स्वाथ्यय,खेती,व्यापार के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी।उनका कहना है दशक पूर्व गंगा व रामगंगा की कटरी बदमाशो की शरणस्थली रही है लेकिन इस सरकार ने हम लोगो के जीवन को एक नई दिशा दी है जिसका लाभ यहाँ के हर वर्ग को मिलेगा वही प्रयागराज से सीधे जुड़ने से युवाओ को उच्च शिक्षा के लिए इधर उधर नही भटकना पड़ेगा।

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *