एक बार फिर नवनिर्मित सड़क में धंसा ट्रक: खुल रही विकास की पोल

वाराणसी/रोहनिया- राजातालाब की सड़कों का जीर्णोद्धार तेज गति से हुआ हालांकि गुणवत्ता ताक पर रख दी गयी। सुबह से ही ट्रक फंसा था राजातालाब रेलवे स्टेशन व रानी बाजार ला कालेज तक जाने वाले उक्त रोड अभी गत वर्ष जुलाई महीने मे पीएम मोदी के आगमन के पहले बनी है। बालू लादकर चला ट्रक यहाँ धंसा। वहीं यह भी लोगों का कहना था कि यहाँ सड़क किनारे विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर स्थापित थी जिसके नीचे जल निगम की पाइपलाइन विगत कई महीनों से क्षति ग्रस्त होकर पानी सड़क के बह रहा था जिसे सड़क जीर्णोद्धार में मलबा से ढँक दिया गया था।

स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने कहा कि विकास के दावे की पोल खुलती दिखाई दी जब सड़क पर चल रहे एक बड़े टर्बो का टायर जमीन में धस गया जिससे यातयात प्रभावित हुआ। ट्रक उसी जगह रूक गया गनीमत यह रही की कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।