बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज। मंगलवार की दोपहर के बाद क्षेत्र मे दो बार आंधी आई। धूल भरी आंधी में खेत में किसानों द्वारा काट कर रखी गेहूं की फसल उड़ गई। पेड़ उखड़ कर बिजली की लाइनों पर गिर जाने से पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मंगलवार की शाम पांच बजे धूल भरी आंधी आई। आंधी में खेतों में कटी गेहूं की फसल उड़ गई। आधा घंटे के बाद दोबारा आंधी आई। आंधी में चली तेज हवा से पेड़ उखड़ गए। मनकरा के भूकन लाल ने बताया मेरे परिजन दो दिन से खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे। कुछ कटी फसल की पूलियां बांध दी। शेष कटी फसल खेत में पड़ी थी। आंधी में फसल उड़ गई। आंधी में पापुलर के पेड़ उखड़ कर बिजली की लाइनों पर गिर गए। परसाखेड़ा से मीरगंज ग्रामीण व नगरीय उपकेंद्रों को बिजली सप्लाई करने वाली मैन लाइन ब्रेक डाउन में आ गई। इससे मीरगंज नगर एवं 150 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। सूचना मिलने पर अवर अभियंता ने कर्मचारियों को 33 केवीए की दोनों लाइनों की पैट्रोलिंग को भेज दिए। जेई सोम प्रकाश ने बताया कर्मचारी लाइन पर पड़े पेड़ों को हटाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने मे जुटे है। वही फतेहगंज पश्चिमी में भी आंधी आने की वजह से बिजली आपूर्ति सेवा ठप हो गई।।
बरेली से कपिल यादव