रुड़की – ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देशपर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने राशन की कालाबाजारी का मामला पकड़ा है। सोत मोहल्ले के राशन डीलर द्वारा सरकारी गोदाम से उठाए गए 10 कुंतल चावल व 3 कुंतल चीनी को मंडी में आढ़ती के यहां बेचा जा रहा था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नीतिका खंडेलवाल को जब इस संबंध में सूचना मिली तो उनके निर्देश पर पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने इस माल से भरे छोटे हाथी को अपने कब्जे में ले लिया। अब इस मामले में छोटा हाथी के चालक व क्लीनर के बयान के आधार पर राशन डीलर की दुकान को सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार सोत मोहल्ले के राशनडीलर ने नगर स्थित पूर्ति विभाग के गोदाम सेकल शाम छोटे हाथी में यह राशन भरवाया था। उसके बाद डीलर ने इस माल को मंडी में भेज दिया। यह माल यहां दुकान संख्या 18 सी के आढ़ती को दिया जाना था, लेकिन इसी बीच ज्वाइंटमजिस्ट्रेट नीतिका खंडेलवाल के निर्देश पर हुई कार्रवाई में पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने इस माल को पकड़ लिया। इस दौरान छोटा हाथी के चालक व क्लीनर दोनों भागनिकले। पूर्ति विभाग के कर्मियों ने छोटा हाथी को अपने कब्जे में ले लिया। रात्रि मेंइसके चालक व क्लीनर को पकड़ लिया गया तो उन्होंने सौत मोहल्ले के राशन डीलर का नाम उजागर किया।अब इस डीलर की दुकान को सीज करनेकी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मामले में मुकदमा दर्ज कराए जाने के निर्देश पूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। शहर में देहात क्षेत्र में राशन कालाबाजारी के मामले और भीकई जगह हो रहे हैं। यह बात दीगर है कि अब पहले की तरह है खाद्य आपूर्ति विभाग इस ओर निगरानी नहीं कर रहा है।
रिपोर्ट – फिरोज अहमद रूङकी