बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने दो बाइक चोर गिरफ्तार कर लिये जो खर्चे पूरे करने को बाइक चोरी करके बेचते थे। पुलिस ने उनके पास से पांच बाइक बरामद की है। कई बार बाइक चोरी करके औने पौने दामों मे बेंचकर होटल मे पार्टियां कर चुके हैं। पुलिस ने दोनों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गुरुवार की रात बारादरी इंस्पेक्टर टीम के साथ क्षेत्र मे चेकिंग कर रहे थे। डोहरा मोड पर रुहेलखंड और जगतपुर चौकी प्रभारी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। एक बाइक से तीन युवकों को आते देखा गया। उनके पास जो बाइक थी उसके कोई कागज नही थे। आरोपी देवरनियां के गांव जमफरा निवासी सोनू मौर्य और कटरा चांद खां निकट मौर्य मंदिर निवासी अंकित बाबू उर्फ सुमित को थाने लाकर पूछताछ की गई। तीसरा एक आरोपी नाबालिग था। पूछताछ मे बाइक चोरी की बताई। सोनू और अंकित से पूछताछ के बाद एक नही पांच बाइक चोरी की बरामद हुई। सोनू मौर्या और अंकित ने बताया कि दोनों की जेल मे मुलाकात हुई थी। दोनों पर कई मुकदमें दर्ज है। खर्चे पूरे करने को ही बाइक चोरी करके 15-20 हजार में बेच देते थे। जिससे कोर्ट कचहरी और खुद का खर्चा निकालते थे। महीने एक से दो बाइक चोरी कर लेते थे। दूसरे जिलों मे भी हाथ साफ कर चुके है। बाइक चोरों का खुलासा करने वालों मे जगतपुर चौकी प्रभारी दुष्यन्त गोस्वामी, रुहेलखंड चौकी प्रभारी शिव कुमार मिश्रा, सिपाही राघवेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र, नीरज चेतन, धीरेन्द्र दांगी, प्रभात कुमार, सन्दीप कुमार, नीरज कुमार आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव