शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया यहां रोडवेज की बस खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हो गई। जिनमें से 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। फिलहाल घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना तिलहर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 की है। जहां कुशीनगर के पडरौना डिपो की बस हाईवे के किनारे खराब पड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई। घटना सुबह तड़के 4:00 की बताई जा रही है। टक्कर लगने के बाद बस में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बाहर निकल गया। इस दौरान एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। अनन फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल एक बच्ची समय तीन लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सभी का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा