बरेली। कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां कचहरी परिसर के पास सदर हवालात से फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है। तीन दिन से फरार चल रहा अपराधी कई दिनों से पुलिस की आखों मे धूल झोंक रहा था। इस आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी थाने मे दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और जल्द इसे अदालत मे पेश कर सकती है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी सुरेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी सुंदरनगर थाना आलापुर जिला बदायूं के पुलिस रिमांड से भाग जाने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली मे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बरेली के द्वारा टीम गठित की गई। कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर 28 जुलाई को आरोपी फरार हो गया था। अब इस अपराधी को दोबारा गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद सोमवार को पुलिस टीम ने आंवला क्षेत्र के ग्राम मनौना के पास से फरार आरोपी सुरेन्द्र को गिरफ्तार करने में सफल रही। हालांकि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत मे पेश किया जायेगा।।
बरेली से कपिल यादव