कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार नहीं लगेगा बरेली का प्रसिद्ध चौबारी मेला

बरेली। कोरोना संक्रमण के चलते चौबारी मेला का आयोजन संभव नहीं है। कार्तिक पूर्णिमा पर पूरे देश से श्रद्धालुओ के उमड़ने की संभावना है। कार्तिक पूर्णिमा पर अपनी भव्यता की पहचान रखने वाला बरेली का चौबारी मेला इस बार नहीं लगेगा। कोरोना संक्रमण के चलते डीएम नितीश कुमार ने निर्देश जारी कर दिए है लेकिन भक्तों को रामगंगा नदी में स्नान करने की अनुमति दी जाएगी। कोरोना संक्रमण की वजह से ऐसा पहली बार होगा कि स्नान करने की अनुमति होगी लेकिन मेला नहीं लगने दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका में डीएम ने सार्वजनिक आयोजनों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के अवसर पर लगने वाला चौबारी मेला में पूरे प्रदेश से लोग पहुंचते हैं लेकिन कोरोना के चलते ऐसा पहली बार है कि मेला नहीं लगेगा सिर्फ स्नान करने की परंपरा निभाई जाएगी। चौबारी मेला समिति की तरफ से आयोजको ने डीएम कार्यालय में आवेदन दिया था लेकिन उन्हें सिर्फ परंपरा निभाने के लिए स्नान करने की अनुमति मिली है। भक्तों को रामगंगा नदी में स्नान करने के लिए नहीं रोका जाएगा। हालांकि पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी इसके पहले भी कोरोना के वजह से जिले में तमाम आयोजन नहीं हो सके है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।