लखीमपुर खीरी-कोतवाली मोहम्मदी बनी जिला खीरी की प्रथम आईएसओ(ISO)प्रमाणित कोतवाली
कोतवाली मोहम्मदी बनी जिला खीरी की प्रथम आईएसओ (ISO) प्रमाणित कोतवाली
आकाश सैनी समीर जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली मोहम्मदी बनी फिर एक बार चर्चा का विषय । जिला लखीमपुर-खीरी में प्रथम आईएसओ (ISO) प्रमाणित बनी कोतवाली मोहम्मदी।
कोतवाली मोहम्मदी का राज्य में चौथे नंबर पर स्थान।
मालूम हो कोतवाली मोहम्मदी को अपराध की रोकथाम व अपराध पर त्वरित कार्यवाही कर पीड़ित को न्याय दिलाने व निर्धारित समय अवधि में सेवाएं प्रदान करने व थाने व कोतवाली के अभिलेखों का उचित रखरखाव व आगंतुक के जलपान, बैठने , प्रसाधन की उचित व्यवस्था व पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों के व्यवहार व कार्य प्रणाली में बदलाव व कोतवाली मोहम्मदी में प्रार्थना पत्र लेकर जाने वाले नागरिकों के संतुष्टि के आधार पर पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह को दिया गया प्रमाण पत्र।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….