मीरगंज, बरेली। उर्स मे घूम रहे किशोर को युवक ने जंगल ले जाकर धारदार हथियार से बारकर गंभीर घायल कर दिया। लोगो के आने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। थाना मीरगंज कस्बे मे मोती मियां का उर्स चल रहा है। बुधवार की रात मे अमान कुरैशी घर से उर्स देखने गया। उर्स मे उसे कस्बा का अयान कुरैशी पुत्र छोटे कुरैशी मिला। रात साढ़े ग्यारह बजे उर्स देख रहे अमान कुरैशी को अयान कुरैशी बातों मे फंसाकर खेतों की ओर ले गया। जंगल मे अयान ने अमान से गाली गलौज कर मारपीट की। आरोप है कि अयान ने धारदार हथियार से अमान पर जानलेवा हमला कर दिया। किशोर के गले, हाथ, पैर मे धारदार हथियार से बारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल खेतों मे गिर गया। उसकी चीखें सुनकर लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन घायल को उठाकर रात मे थाने ले गए। पुलिस ने घायल को सीएचसी भेज दिया दिया। सीएचसी से घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। भाई मोहम्मद अयान कुरैशी निवासी सूफीटोला की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप मे आरोपी अयान कुरैशी पुत्र छोटे कुरैशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने अयान पर हमला क्यों किया। यह पता नही चल सका है।।
बरेली से कपिल यादव