कानपुर- कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विश्व मे प्रख्यात IIT कानपुर के पास ननकारी में गंदगी का आलम इस कदर बढ़ा है कि वहा की सड़कों से निकलना बहुत दूभर है। सड़को में पानी भरा हुआ है। बदबू से लोगो का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। लोग बीमार पड़ रहे है। ननकारी कि सड़कों में निकलने की जगह नही बची है, सड़को में पानी ही पानी दिख रहा है। स्थानीय लोगो को कही जाने के लिये पानी से होकर जाना पड़ता है। घरों से निकलने वाले गंदा पानी निकलने के लिये कोई रास्ता नही है। नाली की कोई व्यवस्था नही है। गंदा पानी सड़को पर ही बहता है। ननकारी कि हालात गांव से भी बेकार हो गई है।
वार्ड 27 के सभासद निर्मला मिश्रा जी न लोगो की शिकायतो पर ध्यान दे रही है और न ही कोई एक्शन ले रही है। देखना ये है आखिर कब तक नगर निगम इस इलाके पर ध्यान देता है और यहां की जनता की समस्याओं का निस्तारण करता है।
रिपोर्ट हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत