वाराणसी- “कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या” के खिलाफ टाउन हॉल मैदान में गांधी प्रतिमा के सामने गांधीवादी तरीके से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मणिन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में धरना दिया तथा प्रधानमंत्री नरेंद मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। धरना सभा को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष मणींद्र मिश्रा ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार में आई है तब से पूरे देश में विधानसभा चुनाव में लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोटा जा रहा है। कहीं ईवीएम की गड़बड़ी, कहीं जोर जबरदस्ती से चुनाव तो कहीं विधायकों की खरीद-फरोख्त और कुछ विधानसभा में तो कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद उस प्रदेश के राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने का न्योता न दिया जाना तानाशाही का द्योतक है। उसी तरह से कर्नाटक में भी हुआ। जेडीएस और कांग्रेस के साथ कुल सदस्यों की बहुमत संख्या होने के बावजूद राज्यपाल ने अल्पमत में आने वाले भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया जो पूर्णता असंवैधानिक है। श्री मिश्र ने कहा कि पूरे देश में इस समय अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है। राज्यपाल ने 15 दिन का समय दिया इन 15 दिनों में BJP को खरीद फरोख्त का पूरा मौका राज्यपाल द्वारा दिया जा रहा है, जो निश्चित तौर पर एकतरफा कार्यवाही से पूरा देश हतप्रभ है। सभा को संबोधित करते हुए शहर मुख्य संगठक प्रभात वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह से असंवैधानिक तरीके से तमाम राज्यों के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से सीधे गुंडागर्दी और खरीद-फरोख्त पर आमादा है उससे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। गांधी के देश में इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब राजनीतिक दल नीति नियत और नैतिकता की बड़ी बड़ी बातें करके सिर्फ और सिर्फ सत्ता हथियाने का कार्य कर रही है। निश्चित तौर पर 2019 में जनता इस पर करारा जवाब देगी। धरना सभा का संचालन दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जीतेंद्र सेठ ने किया। धरना सभा में दुर्गा प्रसाद गुप्ता, शहर मुख्य संगठक प्रभात वर्मा, संजय चौबे, डा. जीतेंद्र सेठ, पुनम कुन्डू, श्वेता राय्, विनय राय्, विरेन्द्र कपूर्, प्रमोद श्रीवास्तव्, गिरिश चन्द्र, जे. पी. तिवारी, मनोज वर्मा, अभिषेक चौरसिया, शालिनी यादव्, रितु पान्डेय्, प्रमोद वर्मा, बब्लू शुक्ला, नागेन्द्र पाठक, मंग्लेश, विपिन मेहता, विकाश गुप्ता, अतुल मालवीय, अनिल श्रीवास्तव, सुनील यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- महेश कुमार राय वाराणसी सिटी