शाहजहाँपुर :एसडीएम जलालाबाद ने बंजर भूमि पर खुले आसमान मे बसेरा बनाए गायों का किया निरीक्षण।
प्यास से तड़प कर मर रही गायों को जल्द मिलेगा पानी एसडीएम डा०वैभव शर्मा अल्हागंज क्षेत्र के गांव चिलौआ,कोयला,धर्मपुर पिढरियां,चौरसियां,दहेना के बंजर भूमि पर खुले आसमान के नीचे भीषण गर्मी मे अपना बसेरा बनाऐ हजारों गायों के सामने जल और चारे की समस्या को देखते हुए। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने मौके पर जाकर निरीक्षण करने के आदेश एसडीएम जलालाबाद डा० वैभव शर्मा को दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र मे गायों को पानी न मिलने की वजह से हो रही लगातार उनकी मौत की खबर प्रकाशित हुई थी। जिसे संज्ञान मे लेते हुए श्री त्रिपाठी ने मौके पर जाकर जाँच करने के आदेश एसडीएम जलालाबाद को दिए। सोमवार की शाम करीब 6 बजे के लगभग निरीक्षण करने आऐ एसडीएम श्री शर्मा ने कहा कि जल्द सरकारी जमीन पर तालाब खुदवाकर गायों के लिए पानी का इंतजाम किया जाऐगा। अब किसी भी गाय की मौत पानी की वजह से नहीं होगी। मौके पर ग्राम प्रधान पति आलोक मिश्रा आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा