एयरपोर्ट पर अब रोबोट करेगा बम की जांच

बाबतपुर- वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर अब लावारिस वस्तुओं में छुपे बम की जांच रोबोट द्वारा की जाएगी इसके लिए (आरओबी)रिमोट ऑपरेटेड व्हीकल एयरपोर्ट पर मगाया गया है जिसका आज परीक्षण किया गया उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व लावारिस वस्तुओं में छिपे बम की जांच बम डिस्पोजल दस्ता द्वारा मानव द्वारा किया जाता था जिसमें काफी रिस्क होता था कई बार बम डिफ्यूज करते समय जवान शहीद भी हो गए हैं इसी को देखते हुए एयरपोर्ट ऑथिरिटी ने कनाडा से आरओबी रिमोट ऑपरेटेड व्हीकल मगाया गया है जिसकी कीमत एक करोड़ साठ लाख बताई जा रही है यह रोबोट एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में मौजूद रहेगा जिसकी ऑपरेटिंग सीआईएसएफ के बम डिस्पोजल दस्ता रूम से किया जाएगा अब लावारिस वस्तु जैसे बैग,खिलौना,जिसमें आतंकियों द्वारा बम प्लांट किए जा सकते थे उन वस्तुओं को आसानी से उठाकर सुरक्षित जगह तक लेकर थ्रेट ऑब्जेक्ट कंटेंट व्हीकल में ले जा कर डाल देगा थ्रेट ऑब्जेक्ट कंटेंट व्हीकल में कोई भी विस्फोटक के ब्लास्ट होने पर विस्फोटक निकल के बाहर नहीं आ सकता उक्त मशीन भी एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद है|एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय ने बताया की यह एक प्रकार का रोबोट है जो लावारिश वस्तुओ के सुचना पर उक्त वस्तु को वहा से उठकार सुरक्षित स्थान पर ले जाएगा एयरपोर्ट पर आतंकी घटना के मद्देनजर इसे मगाया गया है और सीआईएसएफ को हस्तांतरित कर दिया गया है यह दस किलोग्राम तक सामन उठाकर ले जा सकता है।

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय (नौशाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।