पिंडरा/वाराणसी-सिंधोरा- भोजूबीर मार्ग के गरथवा बाजार में नाद नदी पर बन रहे नए पुल के समीप आवागमन के लिए बने एप्रोच मार्ग पानी के बहाव के चलते रविवार को बह गया।जिसके चलते उसपर आवागमन ठप हो गया।
गरथवा बाजार के समीप नाद नदी पर पूर्व में बने जर्जर पुल के चलते उसी के बगल में नया पुल निर्माणाधीन है। उसी के कारण लोगो के आवागमन के लिए नया एप्रोच मार्ग बनाया गया था। नाद नदी में बढ़ता पानी अस्थाई रूप से लगे पुलिया में से नही निकल पा रहा था। रविवार को दोपहर में उससे किनारे सटे खेत के डूबने और गांव में पानी घुसने की स्थिति में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी सड़क को थोड़ा काटकर पानी निकालना चाह रहे थे लेकिन अचानक पानी के दबाव में पूरी सड़क ही बह गई। जिसके चलते उस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। सिंधोरा व आसपास के गांवों के अलावा जौनपुर जिले के लोगो को आवागमन के लिए 10 किमी की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है।
वही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पानी का स्तर सामान्य होने पर ही सड़क को ठीक किया जा सकता है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी