मीरगंज, बरेली। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की एडी डॉ.पुष्पा पंत एवं अपर मंडलीय अर्बन कोआर्डीनेटर डॉ.गंगासरन सीएचसी पहुंचे। एडी ने सीएचसी के लेबर रूम और वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसव के बाद वार्ड में भर्ती महिलाओं से सीएचसी में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। सीएचसी से अधिकारी परौरा गांव पहुंचे। एडी ने पांच घरों का निरीक्षण किया। एडीएम ने घरों की महिलाओं से गांव में चल रहे संचारी रोग अभियान एवं दस्तक अभियान के बारे में जानकारी ली। चिकित्सा अधीक्षक डॉ.वागीश कुमार ने एडी को बताया आशा घर-घर जाकर मच्छरों से बचाव को ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं। निरीक्षण के समय डॉ.रोहन दिवाकर, डॉ.सुनील कुमार, प्रतिरक्षण अधिकारी धनेश्वर गिरि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव