आजमगढ़- सिधारी थाना क्षेत्र के सुंदर नगर कालोनी में स्थित एक निर्माणाधीन मकान में काम करते समय एचटी करंट से झुलसकर एक मजदूर की सोमवार की शाम को मौत हो गई। मौत की खबर से मजदूर के घर पर कोहराम मचा हुआ है। जहानागंज थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव निवासी 19 वर्षीय अम्मर गोंड पुत्र गौरी शंकर गोंड मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह नगर के सिधारी मुहल्ला के सुंदर नगर कालोनी में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा था। मकान के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का बिजली कातार गया हुआ है। निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय सोमवार की शाम को लगभग चार बजे एचटी करंट के संपर्क में आ गया। जिससे वह करंट से गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे हालत में उसे मजदूर लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़