शीशगढ़, बरेली। थाना शीशगढ़ क्षेत्र में काफी समय से पशु काटे जाने की सूचना मिल रही थी। जिस के क्रम में पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के गांव जाफर पुर के एक घर में जाफरपुर एक घर मे छापा मारकर मौके से एक कुंटल पड्ढे के मांस सहित एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की भनक लगते ही तीन तस्कर छतों से कूद कर फरार हो गए। पुलिस ने तीन अज्ञात सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि अबैध तरीके से घर मे काले जानवर का वध किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर टीम के साथ छापा मार कर काटने व बेचने के उपकरण सहित एक कुंटल मांस के साथ जाहिद पुत्र कल्लू को गिरफ्तार कर कार्यबाही की गई है।।
बरेली से कपिल यादव