उप निवन्धक कार्यालय का गोपाल नंदी ने किया उद्घाटन

लखीमपुर-खीरी मितौली भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का सपना है कि प्रत्येक गरीब को आवास गैस कनेक्शन तथा शौचालय तथा बिजली व्यवस्था होनी चाहिए यह उदगार उत्तर प्रदेश के स्टांप न्यायालय शुल्क पंजीकरण एवं एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नन्दकुमार नंदी ने मितौली में उप निबंधक कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर अधिवक्ता बंधुओं द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा सरकारों ने विकास के नाम पर लूटने का काम किया है किंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा गरीबों के हितों के लिए कृतसंकल्प है नंदी ने कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहां कि जो व्यक्ति गन्ने के पौधे को चीनी का पौधा बताएं चांदी के चम्मच लेकर पैदा होने की बात कहते हुए नंदी ने कहा कि वह व्यक्ति गरीबों के दुख दर्द को क्या समझेगा जिसने गरीबी देखी ही नहीं है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी को नजदीक से देखा है साथ ही प्रदेश की बागडोर एक ऐसे साधु संत को दी गई है जिसको न किसी से लेना है जनता की सेवा ही करना है भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की बात कहते हुए भारतीय जनता पार्टी का प्रमुख बिंदु बताया इस अवसर पर पूर्व सांसद राज्यसभा सदस्य जुगुल किशोर ने क्षेत्र के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में चतुर्मुखी विकास हो रहा है अन्य सरकारों द्वारा विकास के नाम पर जनता का वोट तो ले लिया गया किंतु विकास नहीं किया गया मितौली तहसील पर चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व बसपा सरकार द्वारा मितौली तहसील को प्रस्तावित किया गया था किंतु कुछ कारणों के चलते मितौली तहसील का निर्माण नहीं हो पाया था आज भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में मितौली तहसील भवन एवं आवासों का निर्माण हो रहा है साथ ही जनता की समस्या को देखते हुए उप निबंधक कार्यालय की स्थापना कराई गई है इस अवसर पर उपस्थित जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी आर एल वर्मा ने मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र वह महामंत्री रामअवतार मिश्र पंकज बाजपेई बृजेश मिश्रा व समस्त अधिवक्ताओं द्वारा 50 किलो फूलों की माला को पहनाकर अतिथियों का सम्मान किया गया इस अवसर पर मुख्य रुप से उमाशंकर मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह SDM मितौली रामप्रकाश तहसीलदार मितौली उमाशंकर त्रिपाठी रजिस्ट्रेशन बी के पांडे उप निबंधक रजिस्ट्रार कार्यालय अजय पांडे ब्लाक प्रमुख राजीव वर्मा क्षेत्राधिकारी मितौली प्रदीप सिंह आदि काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन रामअवतार मिश्र एडवोकेट द्वारा किया गया कैबिनेट मंत्री की उपस्थिति में दो रजिस्ट्री मौके पर कराई गई जिसमें स्वामी दयाल पुत्र बाबूराम निवासी कचियानी ज्ञानेंद्र कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी खुर्दा को अपनी जमीन बैनामा कराई वही विमला देवी ने अपना प्लाट जसविंदर कौर के नाम बैनामा कराया।।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *