भदोही- लोकसभा युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में कांग्रेस जनों ने शुक्रवार को उप जिला अधिकारी भदोही को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वसीम अंसारी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार विधायक बचाओ के नारे को चरितार्थ कर रही है ।आज पूरा उत्तर प्रदेश गुंडाराज के भय में जीने को मजबूर है। नारी की अस्मिता के साथ रोज खिलवाड़ हो रहा है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी आंख बंद कर जनता की समस्याओं को अनसुना कर रहे हैं ।भाजपा के दोगले चरित्र का उजागर देश के सामने हो चुका है आज उत्तर प्रदेश का किसान हो नौजवान हो सभी परेशान हैं महिलाएं अपनी आबरू भी नहीं बचा पा रही हैं इस निकम्मी सरकार में गुंडाराज पूरी चरमावस्था पर है इस निकम्मी सरकार को 1 मिनट भी सत्ता में बने रहने का हक नहीं है । इस अवसर पर युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि भाजपा के लोग शायद रामायण और गीता भी नहीं पढ़ते जब कभी भी नारी पर अत्याचार बढ़ा है देश का सर्वनाश हुआ है निश्चित रूप से 2019 में भाजपा का पूरी तरह से सफाया होगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीनानाथ दुबे जी ने कहा कि उन्नाव दुष्कर्म कांड उत्तर प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाती है इस अवसर पर मुख्य रुप से लोकसभा उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, सोभनाथ शुक्ला ,वैभव तिवारी ,आनंद कुमार, नीतीश कुमार, विभम शुक्ला ,सुरेश चौहान, राजेश यादव ,विनोद कुमार, सिकंदर अंसारी ,पंकज कुमार ,मनोज नारायण, अरुण कुमार ,अजय कुमार रविंद्र गौतम ,मनोज गौतम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी