कुशीनगर-विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी नारायणी सेवा संस्थान दुदही, कुशीनगर के तत्वावधान मे सामुहिक विवाह समिति उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक एंव उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ दुदही द्वारा 21निर्धन कन्याओं का पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हुआ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज अलग अलग गांवों से जब बारातें आयोजन स्थल पर पहुंची तो पहले से उपस्थित समिति के सदस्यों ने आगे बढ़कर बारातियों का स्वागत किया।एक एक कर कुल 21बारातों के आयोजन स्थल पर पहुंचने पर जलपान के बाद उनका पाणिग्रहण संस्कार वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ तथा समिति ने नव विवाहिताओं को गृहस्थी के समस्त सामानों के साथ विदा किया।इस अवसर पर अभिमन्यु प्रसाद, अरूणेन्द्र कुमार राय, बाकें बिहारी लाल, विद्या सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राकेश प्रताप सिंह एवं अन्य शिक्षकों के साथ साथ दुदही के व्यवसायी व काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।
– कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ ने निर्धन 21 कन्याओं का विवाह कराया संपन्न
