उत्तराखंड – जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना क्षेत्र विकास समिति द्वारा इस वर्ष घाटी के विभिन्न स्कूलों (कुमसिला , बुगिलाधार ,सिगंलासु ,सांकरि स्कूलों में उन निर्धन मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करतें हुये प्रत्येक छात्र को ५००पाच सो रुपये प्रोत्साहित राशि कुल ६० छात्रो को प्रदान कि गई समिति सदैव क्षेत्रिय हित में चाहे विकास,शिक्षा,समाजिक,एवं संस्कृति सरक्षण हेतु सदैव प्रतिबद्ध है हमारा उद्देश्य सदैव क्षेत्र के वर्तमान, भविष्य को प्रतिबद्ध करना है और समिति का हर एक सदस्य प्रतिबद्ध है क्षेत्र के विकास लिए।
समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्य का समस्त स्कूलों के आचार्य का सहयोगी समाज सेवी अनुज भजन रावत का क्षेत्र पंचायत ज्युन्दणा रमेश नेगी का एवं समस्त क्षेत्र वासियों का आभार प्रकट करता हूँ साथ ही यह भरोसा दिलाता हूँ कि समिति सदैव अपने क्षेत्र के हित के लिये सदैव प्रतिबद्ध हैं। सभी लोगों के सहयोग से निर्धन छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम सफल हुआ।
सभार: बीर सिंह राणा
इंद्रजीत सिंह असवाल