उत्तराखंड – जनपद पाैडी गढ़वाल के पट्टी काैडिया वन तहसील सतपुली विकासखंड जयरीखाल के ग्राम कफल्डी में प्राचीन देवी मंदिर में भव्य मेले का आयोजन हुआ कफल्डी के पांचाें कस्बाें से सभी भक्त मां अंबे का आशीर्वाद लेने ढाेल नगाडाें के साथ मां के मंदिर में पहुँचे मंदिर के पुजारी कुलासरी जाति के पंडित हैं जाे कि इसी गांव से है इस मेले के आयोजन से पूर्व ही दाे दिन पहले यहां पर भव्य मां भगवती का जागरण किया गया तत्पश्चात यहां पर आज मेले का आयोजन हुआ मेले में भारी संख्या में प्रवासियाें ने भाग लिया प्रवासियाें इस उत्साह काे देखकर लग रहा था कि शायद बहुत जल्दी ही गांवाें में प्रवासियाें द्वारा घर वापसी भी की जायेगी इस बार पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतर गाँवों में मेलाें के आयोजन में प्रवासियाें की भीड रही आज कफल्डी काैडिया के मेले में भी प्रवासी लाेगाें व गांव के लाेगाें ने ढाेल दमाऊ के साथ जात निकाल कर मां भगवती के मंदिर में पहुँचे इस इस माैके पर कई दुकाने भी सजी हुई थी जलेबी व सब्जी खिलाैने आदि की दुकाने मेले के आयोजन में चार चाँद लगा रगा रही थी कफल्डी काैडिया के इस मेले में दिल्ली व अन्य शहरों से पहुँचे लाेगाें में सर्वेश्वर प्रसाद कुलासरी किशी भाई नरेन्द्र सिंह नेगी चंद्र माेहन कुलासरी रमेश कुलासरी आदि लाेग पहुँचे ।
-इंद्रजीत सिंह असवाल,पाैडी गढ़वाल उत्तराखंड