उत्तराखण्ड – जनपद अल्मोड़ा में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार कहीं न कहीं से सड़क दुर्घटना की खबर आती रहती है। वहीं एक और सड़क हादसा हुआ है इस बार अल्मोड़ा कालीधार के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें तीन लोग घायल हो गये और अस्पताल ले जाते समय एक की मौत हो गई। इस घटना के बाद से दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। पास में ही काम कर रहे मजदूरों को भी इस ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। आपको बता दें की इसी जगह पर पहले भी कई बार दुर्घटना हो चुकी है। इससे पहले एक मैक्स भी इसी स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसमें की सात शिक्षकों की मौत हो गई थी। उसके बाद भी प्रशासन इस जगस से दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कोई भी काम नहीं कर रहा है।
-पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट