उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड जनपद टिहरी गढ़वाल
नगर पंचायत घनसाली में गाडी नम्बर UK07/ BZ6411 ने एक बेजुबान आदमी को अपने गाडी के टायर के नीचे कुचल दिया। जिससे उसके पैर पर चोट आ गई और गाडी मालिक चोटिल व्यक्ति को डाक्टर के पास न ले जाकर उल्टा उसे डांटने लगा।इतने पर आस पास के लोगों के इकट्ठा होने पर मौका देखकर गाडी चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने इस आदमी का उपचार कराया ये हादसा गैस गोदाम गिरगांव घनसाली के निकट हुआ है। आज के इस कल युग मे इन्सानियत नाम की चीज नही है और हम कहते है की हमारा भारत महान है तथा हमारे देश वासी समाज की देखरेख करते है धिक्कार है ऐसे लोगो पर जो किसी व्यक्ति को कष्ट देकर भाग जाते है ।घनसाली पुलिस को भी आगे की कार्यवाही के लिए सूचना दे दी गयी है।
-इन्द्रजीत सिंह असवाल,पौड़ी गढ़वाल