उत्कर्ष में दिखी छात्रों की प्रतिभा! मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

पिंडरा- गजोखर स्थित बनारस इंस्टीट्यूट ऑफ पालटेक्निक एंड इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव उत्कर्ष 2018में कालेज के छात्र छात्राओं ने गीत नृत्य व नाटक की शानदार प्रस्तुति की।इस दौरान 3 दिनों तक चले खेलकुद स्पर्धा में स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। खेलकुद में ग्रीन हाउस का दबदबा रहा।
छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर अतप्रभ कर दिया। वार्षिकोत्सव के दौरान टेक्नो 2018 का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र व छात्राओ ने अपने कल्पना को मूर्त रूप देते हुए हाइड्रोलिक पुल,जेसीबी सिस्टम,हाइड्रोलिक जैक, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट सिस्टम समेत अनेक मॉडल बनाया।जिसका अवलोकन कर सभी ने सराहना की।
समारोह की मुख्य अतिथि जिला पं.अध्यक्ष अपराजिता सोनकर व प्रभात सिंह मिंटू ने खेलकूद के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया। अतिथिद्वय ने कहाकि पिंडरा के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय प्रबन्धक एसबीआई के दीपक ज्योति व प्रभात सिंह रहे। अध्यक्षता जिपं सदस्य सुरेन्द्र सिंह ने की।
अतिथियों का स्वागत प्रबन्धक प्रवीण राय, वार्षिक रिपोर्ट प्रिंसिपल अभिताभ सिंह संचालन अमित पाल, धन्यवाद ज्ञापन प्रबन्ध निदेशक अरविंद राय ने की। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मृत्युंजय शर्मा, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ एसपी त्रिपाठी, डॉ संजय जायसवाल जितेंद ठाकुर,इलाका सिंह,डॉ योगेंद्र सिंह,प्रमोद सिंह, रमेश सिंह राजू, ग्राम प्रधान उमाशंकर सिंह ,एड सुधीर सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- संजय गुप्ता,फूलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।
error: Content is protected !!