सीवर लाईन का नगरपालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

भदोही- नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अशोक जायसवाल मंगलवार को नगर क्षेत्र के जल्लापुर नई बस्ती में बन रहे शिवर लाइन का निरीक्षण किया और ठेकेदारो व कर्मचारियो को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर में किसी तरह की समस्या नही रहेगी इसके लिए कार्य योजना तैयार कर कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्लापुर नईबस्ती में जलनिकासी की समस्या समाप्त हो जायेगी जिससे लोगो को राहत मिलेगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि वाटर लेबल से कोई समझौता नही किया जायेगा। जिससे भविष्य में जल निकासी को लेकर नगर वासियो को किसी तरह की कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि नगर को संवारने के लिए जहां आप सभी लोगो का सहयोग बना है तो वही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी नगर को धन अवमुक्त कराकर संपूर्ण विकास करने की तैयरी बनाये हुये है। उन्होंने कहा कि नगर की समस्या हमारी समस्या है जिसे दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि नगर में शिवर लाईन से लेकर जल निकासी व विद्युत, पेयजल , साफ-सफाई सहित कोई समस्या नही रह जायेगी। कहा आप सभी का सहयोग बना रहा तो नगर क्षेत्र के माडल क्षेत्र के रूप मे विकसित किया जायेगा। इस अवसर पर हन्नान अंसारी समेत काफी संख्या में मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आफताब अंसारी,भदोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।