हरिद्वार- इकबालपुर रेलव स्टेशन पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हरचंदपुर माजरा निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार दीपक कुमार गुरुवार को अपनी बहन के यहां बिनारसी गांव में गया था। वहां से वह शुक्रवार की सुबह चुड़ियाला रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर घर आ रहा था। जैसे ही ट्रेन इकबालपुर पर पहुंची तो नीचे उतरते समय वह ट्रेन के नीचे गिर गया जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दी है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया।
रिपोर्ट फिरोज अहमद रूङकी