भदोही। मोहल्ला काजीपुर स्थित हाजी कमालुद्दीन अंसारी के साहबजादे इम्तियाज़ अंसारी उर्फ़ बाबू (45वर्ष) का सोमवार को वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही शोक की लहर दौड़ गई और उनके आवास पर शुभ चिन्तको का तांता लग गया। श्री अंसारी को काजीपुर स्थित बड़े वाले कब्रिस्तान में बाद नमाज असर सुपुर्दे ख़ाक किया गया। ज्ञात हो की श्री अंसारी तबलीगी जमायत के सद्र तथा एक नेक इंसान थे। लोगो से मधुर वाणी में बात करना तथा लोगो की मदद और अच्छी बात करना जिंदगी का हिस्सा बन गया था। श्री अंसारी के मिटटी और नमाजे जनाजा में मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष मो. आरिफ सिद्दीकी पूर्व विधायक ज़ाहिद बेग हाजी सौदागर अंसारी हाजी शाहिद हुसैन अंसारी हाजी गुलाम सर्फुद्दीन अंसारी हाजी अय्यूब अंसारी कुंवर शमीम अंसारी हाजी अब्दुल रब अंसारी मोहम्मद अतहर अंसारी हसनैन अंसारी हाजी शाह आलम अंसारी हाजी रेयाज़ अंसारी हाफिज अशरफ अंसारी हाजी मोईनुद्दीन अंसारी मौलाना अब्दुल अहद फलाही कारी नजीर अहमद नफीस डायर अनीस डायर सभासद इरशाद उर्फ़ बब्लू हीरो अंसारी फिरोज अंसारी मौजूद रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी
इम्तियाज़ अंसारी हुए सुपुर्दे ख़ाक: मिट्टी व नमाजे जनाजा मे उमड़ा जनसैलाब
