सीतापुर – सीतापुर ज़िले के थाना रेउसा के ग्राम कटरा किशोरगंज में आवारा छूटे हुए बैल ने मनुवा अवस्थी को मरणासन्न कर दिया और उन्हें जब तक अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।इस मौत से पूरे ग्रामवासियों में शोक की लहर दौड़ गई।
क्या इस मौत का जिम्मेदार कोई नही है।क्या सरकार इसकी ज़िम्मेदार है या आवारा जानवरों को छोड़ने वाले।यदि सरकार ने कानून बनाया है तो उस कानून को कड़ाई से पालन करने के लिए प्रशासन को आदेश देने चाहिए और आवारा जानवरों को छोड़ने वालों पर कार्यवाही होनी चाहिए।नही तो सीतापुर जनपद इस समय आवारा कुत्तो से परेशान है और यही हाल रहा तब आने वाले समय मे आवारा जानवरों की समस्या विकराल समस्या बन जाएगी।
यदि स्थानीय प्रशासन अब भी नही चेता तब पता नहीं कितने लोगों की जीवन लीला समाप्त कर देंगे यह आवारा जानवर।
– सीतापुर से सुशील पाण्डेय की रिपोर्ट