बरेली- आज एनआईसी में आगामी 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैठक की गई। जिसमें रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी, बरेली, घुले सुशीलचन्द्र भान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली, राम मोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, यातायात, सौरभ दुबे, एडीएम सिटी, अवधेश पाण्डे, जे०डी० डीजीसी किमिनल जनपद बरेली आदि उपस्थित रहे !
जनपद बरेली में राष्ट्रीय लोक का आयोजन 9 दिसंबर को आयोजित होना है जिसमें सभी लोगों से अपील की जाती है कि सभी प्रकार के चालान एवं मोटर व्हीकल एक्ट के चालान को आसानी से राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन जनपद न्यायालय में निस्तारण करा ले। सभी चलानो का निस्तारण न होने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चालानों का शमन / निस्तारण होने से भविष्य में किसी भी कार्रवाई से लोग बचे रहेंगे। उक्त तिथि को अन्य प्रकरण का भी त्वरित निस्तारण किया जायेगा।