बरेली।।आंवला लोकसभा से शुक्रवार को बसपा के दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया। इससे पूरी बहुजन समाज पार्टी में खलबली मच गई। बसपा जिलाध्यक्ष ने इस पूरे मामले की शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ से की है। वही फर्जी प्रत्याशी बनने का आरोप लगाते हुए नामांकन कैंसिल करने व मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। आयोग की वेबसाइट पर आंवला लोकसभा से अब तक करीब 20 प्रत्याशी अपना नामांकन करवा चुके है। इसमें बसपा से आबिद अली के अलावा शाहजहांपुर में जलालाबाद के अंबेडकर नगर के रहने वाले सत्यवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह ने भी अपना नामांकन कराया। उन्होंने अपने नामांकन पत्र में बसपा का प्रत्याशी खुद को घोषित करते हुए दावा किया है। उनके प्रस्तावक बिथरी के जनमजय सिंह बने हैं। इस मामले की सूचना मिलते ही बसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने आंवला लोकसभा के रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ से पूरे मामले की शिकायत की। उन्होंने कहा कि बसपा के अधिकृत प्रत्याशी आबिद अली हैं। सत्यवीर सिंह ने कहां से सर्टिफिकेट लगाया है। इसकी जानकारी नही है। उन्होंने नामांकन पत्र निरस्त करने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप मे सत्यवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव