आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र के रामनगर रोड पर लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने आए परिवार से अभद्रता की गई। परिवार को रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया गया। इस घटना का सोशल मीडिया वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेस्टोरेंट कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के परिवार के सदस्य का बताया जा रहा है। आंवला कस्बा निवासी हरिशा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बेटी ने बोर्ड परीक्षा दी थी। शनिवार को घोषित रिजल्ट मे वह अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुई। बेटी के पास होने की खुशी मे वह परिवार व मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ रेस्टोरेंट में गई थी। आर्डर देने के बाद वहां मौजूद लोगों ने अभद्रता की और रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया। छोटी बच्चियों व परिवार की महिलाओं के सामने ही आरोपियों ने गाली-गलौज की। पुलिस ने हरीश देवी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही रेस्टोरेंट संचालक नरेंद्र सिंह राजपूत का आरोप है कि खाना खाने के लिए आये लोग कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह को गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे और उन पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। मना करने पर वह लोग नही माने। तब उनको रेस्टोरेंट से बाहर जाने को कहा था। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जबकि पुलिस को दी तहरीर मे पीड़ित परिवार को सपा का गुंडा भी बताया है। पुलिस ने नरेंद्र सिंह राजपूत की तहरीर पर नंदकिशोर शर्मा और श्रीकांत मौर्य के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लोग महिलाओं के साथ गाली गलौज करते दिखाई दे रहे है। इंस्पेक्टर वीरेश कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव