आज़मगढ़ – मण्डलीय अस्पताल आजमगढ़ में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए लखनऊ से संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एके वर्मा पहुंचे। उन्होंने अस्पताल परिसर में तमाम सुविधाओं की अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक व डॉक्टरों से जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल में हड़कंप की स्थिति रही। उन्होंने अस्पताल के मुख्य गेट पर ताला बंद किये जाने का संज्ञान भी लिया और कहा कि इसे बंद नहीं होने दिया जाएगा और इसके बारे में पूछताछ की जायेगी। संयुक्त निदेशक ने सभी वार्डों में पहुँच कर मरीजों से उनको मिल रही खाने, दवा और सुविधाओं के बारे में पूछा। अस्पताल में कई स्थानों पर गन्दगी देख कर फटकार भी लगाई। खाने की गुणवत्ता को जांचा। ऑक्सीजन की लाइन में उपकरणों की स्थिति को देख कर नाराजगी प्रकट और इसे लापरवाही माना। जिसको लेकर उन्होंने सभी को व्यवस्था को दुरुस्त कर लेने की हिदायत भी दी। वहीं अस्पताल में एक भी रेडियोलोजिस्ट नहीं होने से एक्सरे, सिटी स्कैन, अल्ट्रा साउंड की सुविधा नहीं मिल पाने का भी संज्ञान लिया। कहा रेडियोलोजिस्ट के लिए लिखा जाएगा।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़