बरेली। सदर तहसील के सड़क किनारे चांदपुर बिचपुरी मे अवैध कब्जा हटाने गई प्राधिकरण की टीम पर भीड़ हमलावर हो गई। आक्रोशित भीड़ के सामने टीम को वहां से भागना पड़ा। उसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया। मामला सदर तहसील के सड़क किनारे चांदपुर बिचपुरी मे अवैध कब्जा करके मजार बना ली गई जबकि कुछ अंदर की ओर जमीन पर एक मंदिर भी बना लिया गया। गुरुवार को प्राधिकरण की टीम अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची। टीम ने सबसे पहले पैमाइश की तो पाया कि मंदिर का बरामदा कब्जा करके बनाया गया है। टीम ने उसे तोड़ दिया। उसके बाद मौके पर बनाई गयी मजार की पैमाइश की गई तो पाया कि मजार पूरी तरह सरकारी जमीन पर बनी है। टीम ने ध्वस्त कर दिया। इस पर सैकड़ों ग्रामीण भड़क गए। टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया। इतना ही नही विकास प्राधिकरण की टीम से हाथापाई भी की। टीम के साथ फोर्स कम होने पर हमलावर टीम प्राधिकरण की टीम पर हावी हो गई। लोगों को आक्रोशित होते देख टीम को वहां से भागना पड़ा। इस बीच आस-पास के गांव की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई। मजार के पास लोगों ने धरना शुरू कर दिया। इस पर प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए चार थानों की फोर्स व पीएसी तैनात कर दी गई। मजार को ध्वस्त करने से नाराज लोगों का कहना है कि कार्यवाही गलत व पक्षपात पूर्ण की गई है। तनाव को बढ़ता देख सदर एसडीएम विशु राजा भी मौके पर पहुंच गए इसके साथ बड़ी तादाद में पुलिस मौजूद रही। दूसरी तरफ इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। स्थानीय लोगों के साथ धरने पर सपा के पूर्व प्रवक्ता हैदर अभी भी धरने पर बैठ गए। देर तक मौके पर हंगामे की स्थिति बनी रही। पुलिस ने इसके बाद सख्ती दिखाते हुए भीड़ को खदेड़ दिया। कुछ लोगों मौके से हिरासत में भी ले लिया। जिनको घंटों बाद चेतावनी देकर छोड़ा गया। बीडीए टीमों ने इसके बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण ढहा दिए। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने सपा उपाध्यक्ष हैदर अली को वार्ता के लिये बुलाया। शिष्टमंडल बीडीए कर्यालय में हैदर अली, हकीम आहिद हुसैन, मुश्ताक, हसनैन से 40 मिनट की वार्ता में तय हुआ कि अब मामला दरगाह ए आला हजरत के उलेमा और बरेली प्रशासन निपटायेगा जो फैसला दरगाह का होगा वो हम सब मानेंगे, तब तक घटनास्थल पर यथास्थिति बनी रहेगी। आंदोलन मे हैदर अली, महानगर उपाध्यक्ष सपा और इमाम हुसैन, सामाजिक संस्था के संरक्षक हैदर अली व अध्यक्ष हकीम आहिद हुसैन, नवी रजा खां, सलीम अब्बासी, मुस्ताक मंसूरी , मो हसनैन, फिरासत मंसूरी आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव