लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र एक बार फिर से बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रहे है। प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ल ने बताया कि 21 जून यानि सोमवार से शिक्षामित्र भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष, विधायक, सांसदों को ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विधानसभा 2017 में जारी किए गए संकल्प पत्र को याद दिलाएंगे। इसके अलावा स्थायीकरण करने, सेवाकाल 62 करने और प्रशिक्षित वेतनमान दिए जाने की गुहार लगाएंगे। अपनी लंबित मांगों के निराकरण के लिए 21 जून से 28 जून तक प्रदेश भर मे विधायकों और जनप्रतिनिधियों को मांगों का पत्र सौपेंगे और निराकरण में सहयोग की गुहार लगाएंगे। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2017 के विधान सभा चुनाव मे अपने संकल्प पत्र मे शिक्षामित्रों से किया हुआ वादा याद दिलाने तथा शिक्षामित्रों को 12 माह का मानदेय देते हुए स्थायीकरण किया जाए। शिक्षामित्र पदाधिकारियों से अपील है कि सभी लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रदेश पदाधिकारी श्यामलाल यादव, कौशल कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष बरेली कपिल यादव, रत्नाकर दीक्षित, हरिओम पांडे सहित प्रदेश भर के जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव