अब यदि छोड़ा गोवंश को तो होगी कानूनी कार्यवाही:सतपुली थाने में ऑपरेशन कामधेनु की जागरूकता बैठक

पौड़ी गढ़वाल /सतपुली- नगर पंचायत सतपुली के अन्तर्गत थाना सतपुली में पौडी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कामधेनु के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्यों व जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी ।
थानाध्यक्ष सन्तोष पैथवाल ने बताया कि गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के तहत गोवंश को आवारा छोड़ना कानूनन अपराध है । जिसके तहत पशुओं को आवारा छोड़ने वाले लोगो के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

पशु चिकित्साधिकारी विनय कुमार ने कहा कि नगर निकाय व ग्रामसभा में गोवंश टैग करवाना जरुरी है । टैग हुए गोवंश का खुरपका का मुफ्त टीकाकरण किया जायेगा।

इसलिए टैग लगाना आवश्यक है गोवंश को आवारा छोड़ने पर टैग से गोवंश की पहचान कर कानूनी कार्यवाही हो सकती है ।

इस अवसर पर वार्ड सदस्य आरती पंवार, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जयदीप नेगी, ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह, संतोष आदि उपस्थित रहे ।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।