कोंच(जालौन) जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कोंच में आकर उन दो घटनाओं के स्थानों को देखा जहाँ दो अलग अलग जगहों पर हुई हत्या के वारदात वाली स्थानों का निरीक्षण किया
कांशीराम कालोनी स्थित सुरही चौकी के चंद कदमो की दूरी पर बनी पुलिया के पास एक खंती में बीते सोमबार की रात्रि के समय मुहल्ला गोखले नगर हरप्रसाद का लड़का 23 वर्षीय पुत्र कोमल की लाश उस समय पड़ी मिली थी और उसके पिता ने अपने लड़के की हत्या की आशंका जताते हुए कोमल के दो दोस्तों रानू और चंदन को आरोपी बताया मौके पर पहुची पुलिस ने शव को खंती से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस हत्या की खबर पाकर अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने इस घटना स्थल का गहनता के साथ निरीक्षण किया और इलाके के आसपास रहने वाले लोगो से इस घटना के बारे में पूछताछ की म्रतक के चचेरे भाई नीरज कुशबाहा से पूछा गया कि बॉडी निकालते समय क्या देखा और स्थिति क्या थी नीरज ने अपर साहब को बताया कि जब हम आये तो खंती में मोटरसाइकिल उल्टी पानी मे डूबी हुई थी और कोमल मोटरसाइकिल के नीचे दबे हुए थे उन्होंने दो चार और लोगो से अलग अलग तरह से सवालात किये इसके अपर पुलिस अधीक्षक का काफिला कोंच माइनर(नहर) ग्राम चमरसेना व छानी के बीच बीते 18 फरवरी को मुहल्ला सुभाष नगर निवासी प्रसून चतुर्वेदी पुत्र सतीशचंद्र चतुर्वेदी की लाश नहर में बहती हुई बरामद हुई थी इस सम्बंध में कोंच कोतवाली में 22 फरवरी को म्रतक के पिता सतीशचंद्र ने नामजद तहरीर देकर अपने पुत्र की हत्या में मुहल्ला भगतसिंह नगर निवासी रामकुमार गुप्ता(रामू) श्यामप्रकाश गुप्ता पुत्रगण सियाशरण गुप्ता और रामू की पत्नी पूनम को आरोपी बताते हुए मुकदमा धारा 302 और 201 में दर्ज कराया था आज बुधवार को उन्होंने नहर के उस स्थान को देखा जहाँ पुलिस ने म्रतक प्रसून की लाश बरामद की थी अपर पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि जल्द से जल्द इन दोनों हत्याकांडों का खुलासा किया जायगा इस अवसर पर पुलिसक्षेत्राधिकारी रुक्मिणी वर्मा कोतवाल सन्तोष सिंह दरोगा सुरेंद्र सिंह हेड मुंशी मु०आजाद मुंशी श्याम चौधरी आनन्द तिवारी अवनीश यादव बलवीर सिंह और विनोद कुमार मौजूद रहे
अभिषेक कुशबाहा के साथ रामनरेश राठौर