बरेली। जिले के कार्यालय पर अपना दल (एस) की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती देने पर चर्चा की गयी। बैठक मे पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुण्यतिथि तथा छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती को जिला व विधानसभा स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ 2 जुलाई को पार्टी के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल की जयंती भी पूरे जनपद मे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाई जाएगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव गजेन्द्र पटेल ने की। बैठक का संचालन अनुज गगंवार ने किया। बैठक मे जिला उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, योगेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष युवा अवधेश गगंवार, गोपेन्द्र पाल, करन गगंवार, अमन पटेल, साबिर हुसैन, कृष्णपाल पटेल, एड. सुरेश पटेल आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव